भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"एक दौड़ में झोंक रहे / राहुल शिवाय" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:20, 15 अगस्त 2024 के समय का अवतरण
इतना भार नहीं डालो उनके सिर पर
पहले कोंपल को टहनी तो होने दो
बचपन से बचपना
छीननकर
क्या सिखलाना चाह रहे
एक दौड़
में झोंक रहे हैं
क्या अब पाना चाह रहे
साथ समय के ख़ुद ही खोजेंगे अवसर
पहले कोंपल को टहनी होने तो दो
चार वर्ष में
चार किताबें
देखो टाँग रहे हैं कंधे
क्या बनना है
उसे बताकर
क्यों तुम बना रहे हो अंधे
अभी समझ पाएँगे नहीं समय का स्वर
पहले कोंपल को टहनी होने तो दो
धीरे-धीरे
जिनके मन में
कृत्रिमता हम बोते आये
उनकी ख़ातिर
ही कहते हैं-
'इस युग में हम हुए पराये'
तोता बन जाएँगे केवल रट-रट कर
पहले कोंपल को टहनी होने तो दो