भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"माँ / रंजना जायसवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:07, 13 सितम्बर 2024 के समय का अवतरण

बेटियों ने
माँ को सिर्फ़ माँ समझा
कभी लड़की क्यों नहीं
क्यों नहीं समझा
उसके भी सपने रहे होंगे
उस की ही तरह
वो भी चाहती होगी
कच्ची कैरियों के स्वाद में
आकंठ डूब जाना
रंगीन गोलियों में सिक्त हो जाना
उन्मुक्त आसमान को छू लेना
रंगीन तितलियों की तरह
उसके भी होंगे रंगीन सपने
पर...
वो तो हमेशा भरती रही
उम्मीद के रंगों से
हमारे सपनों को
सीढ़ी बनती रही
हमारे अंतहीन आकाश के लिए
और हम समझते रहे
कि माँ सिर्फ़ माँ ही होती है
भूल जाते हैं
कभी वह लड़की भी रही होगी
उस माँ बनने तक के सफ़र में
लड़की तो कब की मर चुकी थी
और सपनें कहीं दूर कराह रहे थे।
सच कहूँ तो
भूल जाते हैं हम भी
कि माँ भी कभी लड़की थी