भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"चंदन का पेड़ / प्राणेश कुमार" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्राणेश कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
01:14, 19 सितम्बर 2024 के समय का अवतरण
इसकी जड़ें ज़मीन में जाती हैं
ढूँढती हैं दूसरी वनस्पतियों की जड़ें
दूसरो की जड़ो पर जमाती हैं अपनी शिराएँ
लेती हैं अन्न जल दूसरे के हिस्से का
इस तरह बढ़ता है पराश्रयी !
पराश्रयी फैला लेता है अपनी शाखाएँ
अपनी भुजाओं में शक्ति भर झूमता है
सूख जाता है वह पेड़
जिससे इसने
अन्न जल लिया था !
उसकी मृत्यु पर मनाता है जश्न पराश्रयी
हवाओं से खेलता
मद से भरा।