भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अगर तुम यह जान सको / नजवान दरविश / मंगलेश डबराल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नजवान दरविश |अनुवादक=मंगलेश डबरा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
04:16, 10 नवम्बर 2024 का अवतरण
मैं मौत से
अपने दोस्तों को
नहीं ख़रीद सकता ।
मौत ख़रीदती है
लेकिन बेचती नहीं है ।
ज़िन्दगी ने कहा मुझसे :
मौत से कुछ मत ख़रीदो
मौत सिर्फ़ अपने को बेचती है ।
वे अब हमेशा के लिए तुम्हारे हैं, हमेशा के लिए
वे अब तुम्हारे साथ है, हमेशा के लिए
अगर तुम सिर्फ़ यह जान सको
कि ख़ुद से ही
ज़िन्दगी हैं तुम्हारे दोस् ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मंगलेश डबराल