"आदि शंकर / दिनेश शर्मा" के अवतरणों में अंतर
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:36, 11 दिसम्बर 2024 के समय का अवतरण
जब पाप धरा पर छाते हैं
सच धूमिल पड़ते जाते हैं
तब ज्ञान पुंज बन धरती पर
वह आदि शंकर आते हैं
माया का साम्राज्य फैला
अज्ञान घना ज़ब था पसरा
थी भ्रांति बहुत सारे जग में
तम से था सारा व्योम भरा
लेकर वह जन्म भरत भू पर
भटकों को राह दिखाते हैं
तब ज्ञान पुंज बन धरती पर
वह आदि शंकर आते हैं
लेकर आज्ञा निज जननी से
वह इक योगी हो जाता है
फिर अंतिम इच्छा पूरी कर
बेटे का वचन निभाता है
जब आर्यम्बा जनती सुत को
शिवगुरु गद गद हो जाते हैं
तब ज्ञान पुंज बन धरती पर
वह आदि शंकर आते हैं
जब अंतस ज्ञान हुआ ओझल
जीवन ने भी मकसद खोया
ना कोई योग विशारद था
जब भारत का कण कण रोया
मानव मन जब व्याकुल होकर
हर ओर अँधेरा पाते हैं
तब ज्ञान पुंज बन धरती पर
वह आदि शंकर आते हैं
होती है हानि धर्म की जब
मिटती जाती अपनी थाति
हमले हों रीत-रिवाजों पर
कैसे बचती अपनी ख्याति
ज़ब तमस भरी काली शब में
इक ज्योति कलश उठाते हैं
तब ज्ञान पुंज बन धरती पर
वह आदि शंकर आते हैं
घूमे कोई योगी भू पर
वेदों का सारा रस लेकर
घर घर हर मानव की खातिर
अपना सबकुछ जग को देकर
प्रभु रूप मोहिनी का धरकर
सबको सुरभोग पिलाते हैं
तब ज्ञान पुंज बन धरती पर
वह आदि शंकर आते हैं
वह आदि गुरु अद्वैत शिखर
वेदांती राशि पुरातन था
बस राह धर्म की पकड़ी थी
वह तो इक देव सनातन था
कर चार मठों को स्थापित वह
जब सत का पाठ पढ़ाते हैं
तब ज्ञान पुंज बन धरती पर
वह आदि शंकर आते हैं