भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"गंगा / दिनेश शर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:39, 11 दिसम्बर 2024 के समय का अवतरण
पतित पावनी गंगा
स्वर्ग से आती है
धरा पर
भागीरथी हो जाती है
लेकिन
गंगा यूं ही
भागीरथी नहीं होती
देवलोक से मृत्युलोक पर
स्वयं नहीं उतरती
करनी पड़ती है
भगीरथ को तपस्या
अस्तु
उठो !
भगीरथ बनो
तप धारण करो
निश्चित है
उतर आएगी
यथार्थ के धरातल पर
बन भागीरथी
तुम्हारे सपनों की गंगा
और ले चलेगी तुम्हें
भगीरथ कुल की तरह
मुक्ति की राह पर ।