भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"बेटी / दिनेश शर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:39, 11 दिसम्बर 2024 के समय का अवतरण
बहारें छा ही जाती हैं जहाँ ख़ुशहाल हो बेटी
करें ऊँचा बहुत मानो पिता के भाल को बेटी
ख़ुशी थी धाम में कैसी पिता ने राज़ तब जाना
कि जब घर से विदा होकर चली ससुराल को बेटी
कहें दादा सदा रखती कुलों की लाज को बेटी
वो माँ की मान बातों को पिता की ढाल हो बेटी
सताती हैं बहुत दिन तक पिता को याद बेटी की
कि जब घर से विदा होकर चली ससुराल को बेटी
सभी का ध्यान रखती है महीनो साल जो बेटी
सदा करती है घर की ठीक से पड़ताल वह बेटी
दुलारा था बहुत जिसको पराया आज कर डाला
कि जब घर से विदा होकर चली ससुराल को बेटी