भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"साथी मेरे हर पल जी रे / दिनेश शर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:42, 11 दिसम्बर 2024 के समय का अवतरण
साथी मेरे हर पल जी रे
कड़वा मीठा सब रस पी रे
दुनिया की इस मधुशाला में
मान वक़्त को इक साकी रे
जीवन तो बस एक समर है
ले धारण कर तू ख़ाकी रे
आदर सबसे पाना है तो
जीभ पड़े काबू करनी रे
तेरी मेरी ख़ूब जमेगी
तू है मेरा हमराही रे
पूरा होगा हर सपना जब
हों ग़म औ ख़ुशियाँ साझी रे
विचरण करते नील गगन में
हम सब तो हैं बस पाखी रे