भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अच्छा ख़राब होता हुआ / नरेन्द्र जैन" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र जैन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:51, 21 दिसम्बर 2024 के समय का अवतरण
यह एक अच्छा दिन है
या दिन की यह एक अच्छी शुरूआत है
जैसे वाक्य मैं कभी अपने आप से बोल नहीं पाता
क्योंकि कुछ न कुछ ऐसा घटित हो ही जाता है
कि अच्छे को ख़राब होने में देर नहीं लगती
कविता, नाटक, कहानी यहाँ तक कि चित्र में भी
अक्सर चीज़ें इसी तरह घटित होती हैं
निरन्तर अच्छे को ख़राब करती हुई
मैं ख़राब को दुरुस्त नहीं करता
उसमें काट-छाँट कर कुछ बेहतरी लाने की कोशिश नहीं करता
मैं चाहता हूँ कि ख़राब इतना ज़्यादा ख़राब हो जाए
कि नष्ट ही हो जाए पूरी तरह
मैं दरअसल कहना चाहता हूँ खुलकर
यह अभी की अच्छी शुरूआत है