भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दिन सलोने आ गये हैं आबशारों ने कहा / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:06, 8 जनवरी 2025 के समय का अवतरण

दिन सलोने आ गये हैं आबशारों ने कहा।
मुस्कुरायें आप भी हँसकर बहारों ने कहा।

खिलखिला उठ्ठा चमन जब रू-ब-रू चेहरे हुए,
कुछ नज़र बोली बकाया सब इशारों ने कहा।

चुपके-चुपके बाग़ में होने लगीं सरगोशियाँ,
शबनमी गुल चुप रहे कुल हाल खारों ने कहा।

फिर नहीं लौटेंगे ये पल आ सरापा भीग लें,
कान में हौले से मौसम की फुहारों ने कहा।

लाख आँखों की नमी हमने छुपा ली थी मगर,
कह गई ख़ामोशियाँ कुछ, कुछ नजारों ने कहा।

कल कहाँ बरसे थे बादल पूछना था चाँद से,
रात सारी चाँद ग़ायब था सितारों ने कहा।

सीखिये ‘विश्वास’ जीने का सलीका-फलसफा,
डूबकर उभरे समन्दर के किनारों ने कहा।