भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"आये अगर मेहमान दीवाली के दिन / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:45, 14 जनवरी 2025 के समय का अवतरण
आये अगर मेहमान दीवाली के दिन।
समझो उसे भगवान दीवाली के दिन।
वापस बताते सौ गुना होकर मिले,
जितना करें हम दान दीवाली के दिन।
चौपाल के, घर के, नगर के खोलिये,
हर बन्द रोशनदान दीवाली के दिन।
कहते कहावत हैं, बजाओं शंख यदि,
सुनकर भगे शैतान दीवाली के दिन।
हर सम्पदा भरपूर मिलती भक्त को,
माँगे बिना वरदान दीवाली के दिन।
छूना पटाख़े, ताश हैं हर्गिज नहीं,
सब मिल करो ऐलान दीवाली के दिन।
‘विश्वास’ का दीपक जलाकर, डालिये,
बेजान में भी जान दीवाली के दिन।