भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तय है गर्दन भले क़लम होगी / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:42, 26 जनवरी 2025 के समय का अवतरण

तय है गर्दन भले क़लम होगी।
अपनी दस्तार ये न ख़म होगी।

मुन्तजिर हूँ ये सोचकर अब तक,
उनके वादे में कुछ तो दम होगी।

याद हैं मुझको वह सभी शर्तें,
याद उनको भी वह क़सम होगी।

सच ये दिल में कभी न सोचा था,
जिन्दगी इतनी बेरहम होगी।

बाद बरसों भले मिलो लेकिन,
ये मुहब्बत कभी न कम होगी।

दोस्तों याद जब भी आऊँगा,
दुश्मनों की भी आँख नम होगी।

ख्वाब देखा तलक न था ‘विश्वास’,
इश्क की उम्र इतनी कम होगी।