भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पिता ही है जो बच्चों को कभी रोने नहीं देता / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:50, 26 जनवरी 2025 के समय का अवतरण
पिता ही है जो बच्चों को कभी रोने नहीं देता।
जरूरी चीज की घर में कमी होने नहीं देता।
हवाएँ रूह की ख़ुशबू उड़ा ले जायें नामुमकिन,
ख़ुशी के आँसुओं को भी पलक धोने नहीं देता।
छुपाले मुस्कुराहट में सभी दुःख दर्द वह दिल के,
कभी जाहिर किसी पर अपना ग़म होने नहीं देता।
जुटा रहता है वह दिन रात घर जन्नत बनाने पर,
निहाँ पुख्ता यकीं परिवार का खोने नहीं देता।
पड़े करनी मशक़्कत कितनी भी करता बिना बोले,
बिना भोजन कभी घरबार को सोने नहीं देता।
बखूबी जानता रखना चमन अपना वह ताज़ा दम,
पिता ताउम्र गुलशन ग़मजदा होने नहीं देता।
थपेड़े वक़्त के ‘विश्वास’ रखता अपने कांधों पर,
गमों का बोझ वह औलाद को ढ़ोने नहीं देता।