भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"क्यूँ चाहते हैं आप सच से सामना न हो / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:22, 27 जनवरी 2025 के समय का अवतरण
क्यूँं चाहते हैं आप सच से सामना न हो।
हो कत्ल और खून से खंज़र सना न हो।
पूरी न कर सकेंगे हम ये शर्त आपकी,
हो रात पूस की मगर कुहरा घना न हो।
आई ख़बर खि़लाफ है इस वक़्त कुछ हवा,
वो दोस्त फिर भी दोस्त हैं तू अनमना न हो।
मौला की पड़ गई नज़र जिस पर नजीर है,
बिगड़ा हुआ नसीब फिर उसका बना न हो।
लाना है इन्कलाब तो लाओ मगर जनाब,
देखो किसी उसूल की अवहेलना न हो।
या रब दुआ कुबूल हो जिन्दा रहे जमीर,
इन्सानियत न ख़त्म हो उल्फ़त फना न हो।
कोई अंधेरी रात इक देखी न अब तलक,
सूरज को अपनी कोख से जिसने जना न हो।
‘विश्वास उठ चुनौतियों के हल तलाश कर,
तस्वीर ऐसी मुल्क की गर देखना न हो।