भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"इलाही तूने बख़्शा ये मुझे इनआम सावन में / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:12, 13 फ़रवरी 2025 के समय का अवतरण
इलाही तूने बख्शा ये मुझे इनआम सावन में।
मेरे हिस्से जो आई मुस्कुराती शाम सावन में।
घटाओं को ही जब मंजू़र थी तातील सूरज की,
कहा हमने भी सूरज का भला क्या काम सावन में।
गुलाबी तितलियों ने भी मनाया जश्ने आज़ाद ी,
नदी नाले सभी इठलाये पीकर जाम सावन में।
ख़ुशी से झूमकर बरसात में हँसकर बनाया था,
किसी गोपी ने मुझको भी कभी घनश्याम सावन में।
लुटायीं ख़ूब मुझ पर खु़श्बुयें फूलों ने हैं अपनी,
चमन से मैं नहीं गुजरा कभी नाकाम सावन में।
कभी झूला गले में डाल दें जब मरमरीं बाँहें,
रुबाई कहने लगते हैं उमर खैयाम सावन में।
बला से तोड़ दे ‘विश्वास’ अपनी हद भले बारिश,
मगर छतरी न लेना तुम कभी भी थाम सावन में।