भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"आँसू समझ नयन में ही पाला गया मुझे / राकेश कुमार" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:47, 16 फ़रवरी 2025 के समय का अवतरण
आँसू समझ नयन में ही, पाला गया मुझे।
हर ग़म ख़ुशी में घर से, निकाला गया मुझे।
मंजिल के वास्ते थीं, राहें कई मगर,
फिर से वफ़ा की राह पर, डाला गया मुझे।
कहने की मन में अपने, ख़्वाहिश हज़ार थी,
लेकिन सवाल कह-कह कर, टाला गया मुझे।
फौलाद से जिगर को भी, शीशा कहा गया,
साँचे में आईने के, ढाला गया मुझे ।
गिर जाऊँ एक बार ही, सोचा यहीं मगर,
गिरने के वास्ते ही,संभाला गया मुझे।
यों दूर तो नहीं था , उनकी निगाह से,
फिर भी नज़र बचा के, खंगाला गया मुझे।