"रेखागणित के प्रश्न / ल्येफ़ क्रपिवनीत्स्की / वरयाम सिंह" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ल्येफ़ क्रपिवनीत्स्की |अनुवादक=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:18, 12 मार्च 2025 के समय का अवतरण
(एकमात्र विकल्प वहाँ है जहाँ मनुष्य के विवेक के लिए कोई विकल्प नहीं — ल्येफ़ शिस्तोफ़)
ध्यान से देखो बिना ऐनक
चौराहे के ठीक बीच में
घोर अपावनीकरण के बाद
पाखण्ड के साथ किया उच्च घोष
और आर्तनाद ।
निकाल फेंका बाहर ।
जो निष्क्रिय बैठे थे
लापता हो गए जीवन में ।
पर आप तो
परखना नहीं चाहते थे पास से
और उसके बिना ही
बुरी तरह प्रदूषित हो चुका था पागलपन ।
खेल रहे हैं वे
ज़मीन के नीचे क्रॉसिंग पर कहे जा रहे हैं बार-बार
यह मैं हूँ, यह मेरा सपना है… इत्यादि ।
निर्विवाद है यह :
पाँवों के नीचे
कर्र-कर्र की आवाज़ कर रही हैं
अकेले लोगों की दुनिया की विसंगतियाँ ।
और कुछ तथ्यों के सीमांत पर
नंग-धड़ंग घुस गई हैं वे एक कोण में
नि:सन्देह,
अपने किनारों के साथ ।
मूल रूसी से अनुवाद : वरयाम सिंह