भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सच के तो हैं कम ही साथी / प्रताप नारायण सिंह" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप नारायण सिंह |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:16, 23 मार्च 2025 का अवतरण
सच के तो हैं कम ही साथी
सच के तो हैं कम ही साथी
अधिक झूठ के संगी हैं
सभी जानते हैं सच क्या है
किन्तु बहुत लाचारी है
भौतिकता की अंध दौड़ में
स्वार्थ सत्य पर भारी है
स्याह भले कर्मों के चेहरे
पर सपने सतरंगी हैं
बात दूसरों की जब आए
गगन उठा तब लेते हैं
कहकर "नमक बराबर", अपना
झूठ पचा सब लेते हैं
सर्वत्र प्रचुरता मिथ्या की
सच की काफी तंगी है
चौसर के चौखाने में सब
नित्य गोटियाँ फिट करते
छल खरीदते, शुचिता देकर
बेशर्मी के पग धरते
चीर हरण कर डाला खुद का
छवियाँ सब अधनंगी हैं