<Poem>
उसने जला डाला
मेरा घास–फूस घास-फूस का घर
पर नहीं जला पाया
पैरों तले की धरती
और
सिर पर का आसमान
उसने लगवा दिए ताले
मेरे होठों पर
पर नहीं रोक सका मेरे
रोम - छिद्रों से बहता पसीना झल्लाकर
उसने काट डाले मेरे
हाथ और पैर
फिर भी डोलता रहा आसन
मेरे दिल की धड़कनों से
अन्ततः
उसने झोंक दिया मुझको
बिजली की भट्ठी में;
पर नहीं छीन सका मुझसे
अंसख्य-असंख्य माँएँ
अन्तत:
उसने झोंक दिया मुझको
बिजली की भट्ठी में
पर
नहीं छीन सका मुझसे
अंसख्य–असंख्य माँओं की कोखें ।
</poem>