भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दूर नज़रों से वो चेहरा हो गया / सत्यवान सत्य" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यवान सत्य |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:35, 31 मार्च 2025 के समय का अवतरण

दूर नजरों से वह चेहरा हो गया
जख्म गहरा और गहरा हो गया

दो निवाले तब हकूमत ने दिए
भूख से जब तन इकहरा हो गया

सूखकर मैं रंजो ग़म की धूप में
देख लो अब तो छरहरा हो गया

हुस्न ने जब दी सजा तो याद सब
इश्क का मुझको ककहरा हो गया

सुनती है दिल्ली भी ऊँचा आजकल
लग रहा है शाह बहरा हो गया

अब चमन में हर भँवर आज़ाद है
पर गुलों पर आज पहरा हो गया

दिल में अहसासात सारे मर गए
और मैं वीरान सहरा हो गया