भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जहाँ देखूँ वहीं वो अपना चेहरा डाल देता है / सत्यवान सत्य" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यवान सत्य |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:37, 31 मार्च 2025 के समय का अवतरण

जहाँ देखूँ वहीं वह अपना चेहरा डाल देता है
मेरी आँखों पर ज़ालिम ऐसा पर्दा डाल देता है

बहुत जब मिन्नतें करता है बूढ़ा बाप मिलने की
तो उसके खाते में कुछ पैसे बेटा डाल देता है

अगर सर पर उधारी है तो हरदम याद ये रखना
दरारें आज हर रिश्ते में पैसा डाल देता है

नजर आता है ख्वाबों तक में बस सय्याद तब हमको
हमारे जेहन में जब कोई पिंजरा डाल देता है

उसी छत पर उतरते हैं मुहब्बत के परिंदे भी
जहाँ पर कोई उनको आबो दाना डाल देता है

मेरे घर पर जो आता था कभी मेरा सगा बनकर
वही अब भाई भाई में ही झगड़ा डाल देता है

जो हर इक बात का है इश्क़ में हमराज़ दोनों का
हमारे वस्ल में वह ही अडंगा डाल देता है