भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इक तो घर की जिम्मेदारी उस पर ये लाचारी एक / सत्यवान सत्य" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यवान सत्य |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:39, 31 मार्च 2025 के समय का अवतरण

इक तो घर की जिम्मेदारी उस पर ये लाचारी एक
अंदर है साँसों पर पहरा बाहर पहरेदारी एक

मजहब मज़हब करने वाले कभी नहीं ये समझेंगे
पत्थर से पत्थर घिसने पर निकलेगी चिंगारी एक

गर कदमों को छूता हूँ तो जा गिरती दस्तार मेरी
कुछ तो है गुर्बत का बोझा सर पर है सरदारी एक

सच बोलूँ तो कल तक साहिब दायाँ हाथ तुम्हारा था
अब तो हूँ पाँवों की जूती मैं सेवक सरकारी एक

एक घाट का पानी पीकर दोनों ही सच बोलें हैं
बेशक घर से अलग अलग पर अपनी दुनियादारी एक

कुछ तो बेखुद पहले से थे हम तो अपनी फ़ितरत से
उस पर भी बेहोश किए है हमको तेरी खुमारी एक

जब जब देखूँ जड़ें सूखती मानवता की दुनिया में
तब तब ऐसे लगता जैसे दिल पर चले कटारी एक