भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ख़ूब चर्चा कीजिए पहले यहाँ ईमान की / सत्यवान सत्य" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यवान सत्य |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:39, 31 मार्च 2025 के समय का अवतरण

खूब चर्चा कीजिए पहले यहाँ ईमान की
लूटिए फिर ख़ूब दौलत आप हिंदुस्तान की

रहनुमा से इस दफ़ा क्या कुछ नया तुमने सुना
रात भर चर्चा रही इस कान से उस कान की

आपकी तो राजसुख-सी है फ़क़ीरी भी यहाँ
भोगती वनवास घर में भी वहाँ पर जानकी

तैरती इक लाश ने कुछ दूसरी से यूँ कहा
कितनी क़ीमत बढ़ गयी है आजकल शमशान की

कीजिए कितनी ख़ुशामद दीजिए उपदेश पर
सोच बदलेगी नहीं हरगिज़ किसी शैतान की

कर रहा है क़त्ल जो ख़ुद को बनाने में खुदा
कद्र क्या होगी भला उसकी नज़र में जान की

अब हटा अपना मुखौटा मान जा तू ऐ बशर
हो गयी मुश्किल खड़ी है ख़ुद तेरी पहचान की