भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"ग़मों से ऊबकर जब मयकशी के पास जा बैठा / सत्यवान सत्य" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यवान सत्य |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:39, 31 मार्च 2025 के समय का अवतरण
गमों से ऊबकर जब मयकशी के पास जा बैठा
घड़ी भर को मैं जैसे ज़िन्दगी के पास जा बैठा
लबों की प्यास लेकर इक नदी के पास जा बैठा
पता क्या था मुझे मैं तिश्नगी के पास जा बैठा
भरी महफ़िल में जब उठकर उसी के पास जा बैठा
लगा ऐसे कि जैसे मैं कली के पास जा बैठा
छला है जीस्त में मुझको यहाँ इतना उजालों ने
कि उठकर रोशनी से तीरगी के पास जा बैठा
कभी बैठा नहीं नज़दीक वह फिर भी शिकायत है
मैं उसके पास से उठकर किसी के पास जा बैठा
गया क्या बैठ पल भर एक बूढ़े नीम के नीचे
उसी लमहे में जैसे मैं सदी के पास जा बैठा