भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"किसी में गर भँवर से पार जाने का हुनर है / सत्यवान सत्य" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यवान सत्य |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:40, 31 मार्च 2025 के समय का अवतरण
किसी में गर भँवर से पार जाने का हुनर है
वही मेरी नज़र में इस जहाँ में नामवर है
अगर सच बोलने का कर लिया तुमने इरादा
तो समझो ओखली में दे दिया तुमने भी सर है
सुना है जानवर इंसान अब होने लगे हैं
सुना है आदमी होने लगा अब जानवर है
बुलन्दी की तमन्ना में सितारे हो गए गुम
वो क्या जानें फलक का हो गया छलनी जिगर है
मुखौटे आज अपने आप पर इतरा रहे हैं
उन्हें यूँ देख चेहरों का गया चेहरा उतर है
अमीरे इश्क़ मैं उसको यहाँ पर मानता हूँ
छुपाए फिर रहा दिल में जो ग़म का मालो जर है
मेरी कश्ती हुई गिर्दाब से उस पार तब से
बहुत सदमे में तब से लग रहा मुझको भँवर है