भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"करेंगे किस तरह से तय कि वे हैं आबशारों से / सत्यवान सत्य" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यवान सत्य |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:40, 31 मार्च 2025 के समय का अवतरण

करेंगे किस तरह से तय कि वे हैं आबशारों से
नजर आते नदी से जो मगर हैं रेगजारों से

करीब उसके उमीदे वस्ल में जाकर मैं ये जाना
कभी मिटती नहीं है तिश्नगी सूखे किनारों से

मेरे अंदर दहकते जो रहे ग़म शम्स की मानिंद
जमाने को दिखाई वे दिए बुझते सितारों से

मेरी आदत नहीं हरगिज़ गुलों पर पांव रखने की
तभी रस्ते मेरे गुजरे हमेशा खारजारों से

मेरे संदल से इस मन में जो ग़म के नाग बैठे हैं
डराते रहते हैं अक्सर मुझे अपनी फुँकारों से

खिजाँ ख़ुद बागबां ने ही मेरी क़िस्मत में जब लिख दी
शिकायत किस तरह करते भला हम फिर बहारों से

बनाकर ख़ुद किले अपनी हजारों हसरतों के क्या
निकलना है बड़ा आसां यहाँ उनके हिसारों से