भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मैं इक चिरई ललमुनिया / आकृति विज्ञा 'अर्पण'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आकृति विज्ञा 'अर्पण' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:44, 13 अप्रैल 2025 के समय का अवतरण

पेड़ अघोरी तू बरगद का मैं इक चिरई ललमुनिया
गीत बसे तेरी हर पाती डूब डूब के मैं सुनिया

हवा तुझे सहलाये जब जब
सिहरन मुझको होती है
कोरे नैन भीगते तेरे
ललमुनिया यह रोती है

तेरी अँखियों के दरपन में देखी है मैने दुनिया
पेड़ अघोरी तू बरगद का मैं इक चिरई ललमुनिया

जाने कौन ठौर का नाता
हम दोनों को एक किये
बिन स्वारथ बहती इक नदिया
दोनो तीरे तीर्थ बसे

सब उपमायें मौन खड़ी हैं मुस्कइयाँ अधरां ठईया
पेड़ अघोरी तू बरगद का मैं इक चिरई ललमुनिया

मथुरा काशी से हम दोनो
प्रेमी औ वैरागी हैं
खोने पाने से गाफिल
दोनो ऐसे अनुरागी हैं

जाने कौन काज की खातिर क़िस्मत ने द्वय को चुनिया
पेड़ अघोरी तू बरगद का मैं इक चिरई ललमुनिया