भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सियासी साज़िशों से दोस्ती निभाने में / अभिषेक कुमार सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अभिषेक कुमार सिंह |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:40, 17 अप्रैल 2025 के समय का अवतरण

सियासी साजिशों से दोस्ती निभाने में
शहर बदल न कहीं जाये कत्लखाने में

यहाँ पर क्रूरता हावी है सबकी करुणा पर
यहाँ पर व्यस्त हैं सब कहकहे लगाने में

दहक रही है बहुत नफ़रत ों की आग यहाँ
झुलस रही हैं मेरी कोशिशें बुझाने में

मैं जानता हूँ ये आख़िर में डूब जाएँगी
मगर मैं जुट गया हूँ कश्तियाँ बनाने में

भुगत रहे हैं सजा अपनी ग़लतियों की हम
हमीं से भूल हुई उनको आज़मा ने में

मिला वह मौत से भी अपने दोस्तों की तरह
कोई तो बात थी उस सरफिरे दिवाने में

बहार आती थी पहले हज़ार रंग लिये
हसीन था ये शहर भी किसी ज़माने में