भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"बना के ख़्वाब का नीला मकान ठहरा है / अभिषेक कुमार सिंह" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अभिषेक कुमार सिंह |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:46, 17 अप्रैल 2025 के समय का अवतरण
बना के ख़्वाब का नीला मकान ठहरा है
जमीन चल रही है आसमान ठहरा है
फँसाये देर से साँसत में जान ठहरा है
गगन के बीच कहीं वायुयान ठहरा है
तरक्की की यहाँ सड़कें तो दौड़ती हैं मगर
उदास मेड़ पर गुमसुम किसान ठहरा है
हजार फॉर्म यहाँ भर चुके हैं हम लेकिन
हमारी मुश्किलों का इम्तहान ठहरा है
सफर की उलझनें दिलचस्प हो गईं हैं मेरी
भविष्य दूर है और वर्तमान ठहरा है
सफलता खिल के वहाँ ख़ुशबुएँ बिखेरेगी
जहाँ पर कोशिशों का बागवान ठहरा है
मैं जानता हूँ कि मंज़िल करीब है लेकिन
अभी भी रास्तों पर मेरा ध्यान ठहरा है