भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जो कुछ है सब तेरे ही अनुसार है साथी / अभिषेक कुमार सिंह" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अभिषेक कुमार सिंह |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:48, 17 अप्रैल 2025 के समय का अवतरण
जो कुछ है सब तेरे ही अनुसार है साथी
इस जीवन पर अब तेरा अधिकार है साथी
तेरा होना ईश्वर का उपहार है साथी
तू है तो कितना सुंदर संसार है साथी
भाषा तो बस शब्दों का व्यापार है साथी
मेरी चुप्पी ही मेरा इज़हार है साथी
सदियों तक महफूज़ वहाँ पर होंगे रिश्ते
त्याग जहाँ के रिश्तों का आधार है साथी
अपनी पलकों का भारीपन मुझको दे दे
तेरी नींदों पर सपनों का भार है साथी
आँसू,बादल, बारिश,दरिया, सागर क्या-क्या
जल की बूंदों का कितना विस्तार है साथी
मैं अपने जज़्बात तुझे कैसे दिखलाऊँ
इनका कब होता कोई आकार है साथी
सब लोगों के साथ कहाँ ये मिल पाता है
दिल का यह बच्चा थोड़ा खुद्दार है साथी