भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"भारती का लाल / वीरेन्द्र वत्स" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र वत्स |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:56, 7 जून 2025 के समय का अवतरण
तू धधकती आग है
तू बरसता राग है
नींव है निर्माण है तू
प्रेम है बैराग है
तू मधुर मधुमास है
ज़िन्दगी की आस है
जो हृदय की पीर हर ले
वह अडिग विश्वास है
धर्म का आगार है
पुण्य का विस्तार है
ग्रीष्म में शीतल पवन है
प्यास में जलधार है
ज्ञान योगी-कर्म योगी
तू धरा की आन है
राष्ट्र का कल्याण जिसमें
तू वही अभियान है
भारती का लाल है
सज्जनों की ढाल है
विकट है विकराल है तू
दुर्जनों का काल है