भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"राजा-रानी खत्म कहानी / वीरेन्द्र वत्स" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र वत्स |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:01, 8 जून 2025 के समय का अवतरण

राजा-रानी खत्म कहानी
जाग रहे हम, सोई नानी
चलो मचायें शोर
गली में आया काला चोर
 
बिना काम के माल उड़ाने
दबे पाँव वह आया
ताला तोड़ा, कुंडी खोली
घर में कदम बढ़ाया
दौड़ो-दौड़ो रोको-रोको
जरा लगाकर जोर
 
शासन-सत्ता की गलियों में
चोर बहुत सारे हैं
उन्हें न भेजो संसद में जो
लालच के मारे हैं
जो भारत का मान बढ़ाये
जनता उसकी ओर
 
जाति-धर्म का ढोल पीटकर
वोट लूट लेते हैं
फिर लोगों को पाँच साल तक
दुख ही दुख देते हैं
सजग रहो, उड़ने से पहले
काटो उनकी डोर
 
चोरी- भ्रष्टाचार मिटाकर
नया समाज बनायें
आने वाले कल की खातिर
सपने नये सजायें
नयी-नयी रातें हों अपनी
नयी-नयी हो भोर