भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"भाई / रसूल हमज़ातफ़ / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रसूल हमज़ातफ़ |अनुवादक=फ़ैज़ अहम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:36, 7 जुलाई 2025 के समय का अवतरण
आज से बारह बरस पहले
बड़ा भाई मिरा
स्तालिनग्राद की जंगाह में
काम आया था
मेरी माँ अब भी लिए फिरती है
पहलू में ये ग़म
जब से अब तक है वह
तन पे रिदा-ए-मातम
और उस दुख से
मेरी आँख का गोशा तर है
अब मेरी उम्र बड़े भाई से
कुछ बढ़कर है
शब्दार्थ :
जंगाह = युद्धभूमि
रिदा-ए-मातम = शोक की चादर
अँग्रेज़ी से अनुवाद : फ़ैज़ अहमद फ़ैज़