भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सन्ध्या / रैनेर मरिया रिल्के / अनिल जनविजय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रैनेर मरिया रिल्के |अनुवादक=अनिल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 12: पंक्ति 12:
 
सूरज गायब हो गया  
 
सूरज गायब हो गया  
 
चौकी के पीछे  
 
चौकी के पीछे  
और दिन के सप्त सुरों की
+
और अचानक बन्द हो गईं
प्रभावशाली आवाज़ें  
+
दिन के सप्त सुरों की
अचानक बन्द हो गईं।
+
प्रभावशाली आवाज़ें
  
 
छतों के कंगूरों पर
 
छतों के कंगूरों पर
पंक्ति 34: पंक्ति 34:
 
दिन की तन्त्रिकाएँ
 
दिन की तन्त्रिकाएँ
  
रोशनियाँ झिलामिला रही हैं
+
रोशनियाँ झिलमिला रही हैं
 
छतों से लटके  
 
छतों से लटके  
 
लैम्पों में
 
लैम्पों में

05:55, 8 जुलाई 2025 के समय का अवतरण

एक

लाल आग सा चमककर
सूरज गायब हो गया
चौकी के पीछे
और अचानक बन्द हो गईं
दिन के सप्त सुरों की
प्रभावशाली आवाज़ें ।

छतों के कंगूरों पर
अब भी झलक रही है रोशनी
छिप-छिपकर चमक रही है
हीरों की तरह

धुएँ का गुबार
बनता जा रहा है
आकाश ।

दो

उस आख़िरी घर के पीछे
लाल सूरज डूब गया है
चला गया सोने के लिए

आख़िरी बार बजती हैं
दिन की तन्त्रिकाएँ

रोशनियाँ झिलमिला रही हैं
छतों से लटके
लैम्पों में

हीरे जगमगा रहे हैं अन्धेरे में
नींद में डूबे
नदी के नील जल में
डुबकी लगा रहे हैं।

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय