भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक और एक का गणित / अशोक अंजुम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक अंजुम |अनुवादक= |संग्रह=अशोक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:14, 27 जुलाई 2025 के समय का अवतरण

1 ़ 1 त्र 2 होते हैं
जानते हो,
1 । 1 त्र 0 होता है
मानते हो,
1 ×1 त्र 1 होता है
अनुभव होगा,
1 झ् 1 भी एक होता है
विश्वास करो!
दोस्त!
1 और 1 बराबर 11
तभी हो पाएगा
जब 1 और 1
अर्थात
तेरे और मेरे बीच में
कोई भी,
कैसा भी,
निशान नहीं आएगा।