भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"क्षणभंगुरता / पूनम चौधरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम चौधरी }} {{KKCatKavita}} <poem> </poem>' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
 
<poem>
 
<poem>
  
 +
लोग कहते हैं—
 +
जीवन छोटा है।
 +
पर देखो!
 +
इस नील गगन-सा वह अनंत है—
 +
हर क्षण
 +
अपने लिए माँगता है
 +
एक नया अर्थ,
 +
एक नई ज्योति।
  
 +
फूल का मुरझाना ही
 +
उसकी सुवास का मूल्य है।
 +
प्यास ही तो है
 +
जो जल को मधुर बनाती है।
 +
पतझर की तपस्या बिना
 +
कहाँ संभव है
 +
बसंत का उल्लास?
 +
 +
क्षणभंगुरता—
 +
यह भय नहीं,
 +
यह तो जीवन का मधुर संगीत है—
 +
लहर-सा उठता,
 +
फिर विलीन होता,
 +
और पुनः जन्म लेता।
 +
 +
मृत्यु—
 +
भय नहीं,
 +
गति है
 +
संतुलन है
 +
जो जीवन को गंभीरता देती है।
 +
जाने वाला अमर नहीं होता,
 +
पर उसकी स्मृति
 +
समय के क्षणों में
 +
अनन्त का स्पर्श जगाती है।
 +
 +
हमारे पास जो शेष है—
 +
वह केवल यही है।
 +
हम बचा सकते हैं,
 +
बस यही एक बात
 +
हर क्षण में
 +
जागरूक उपस्थिति।
 +
 +
तो जियो—
 +
जैसे सरिता बहती है
 +
गगन की ओर निहारते हुए,
 +
जैसे फूल
 +
क्षण भर की धूप में भी
 +
अपना रंग लुटा देता है।
 +
वैसे ही हमें जीना है
 +
जीवन की धारा में अपने को सौंपते हुए।
 +
 +
क्षणभंगुरता—
 +
अभिशाप नहीं है,
 +
वह हमें
 +
हर क्षण का योद्धा बनाती है।
 +
वही एकमात्र शाश्वतता है,
 +
जिसे हम स्वीकार कर मुक्त हो सकते है।
 +
-0-
 
</poem>
 
</poem>

08:04, 17 अगस्त 2025 के समय का अवतरण


लोग कहते हैं—
जीवन छोटा है।
पर देखो!
इस नील गगन-सा वह अनंत है—
हर क्षण
अपने लिए माँगता है
एक नया अर्थ,
एक नई ज्योति।

फूल का मुरझाना ही
उसकी सुवास का मूल्य है।
प्यास ही तो है
जो जल को मधुर बनाती है।
पतझर की तपस्या बिना
कहाँ संभव है
बसंत का उल्लास?

क्षणभंगुरता—
यह भय नहीं,
यह तो जीवन का मधुर संगीत है—
लहर-सा उठता,
फिर विलीन होता,
और पुनः जन्म लेता।

मृत्यु—
भय नहीं,
 गति है
संतुलन है
जो जीवन को गंभीरता देती है।
जाने वाला अमर नहीं होता,
पर उसकी स्मृति
समय के क्षणों में
अनन्त का स्पर्श जगाती है।

हमारे पास जो शेष है—
वह केवल यही है।
 हम बचा सकते हैं,
बस यही एक बात
हर क्षण में
जागरूक उपस्थिति।

तो जियो—
जैसे सरिता बहती है
गगन की ओर निहारते हुए,
जैसे फूल
क्षण भर की धूप में भी
अपना रंग लुटा देता है।
 वैसे ही हमें जीना है
 जीवन की धारा में अपने को सौंपते हुए।

क्षणभंगुरता—
अभिशाप नहीं है,
वह हमें
हर क्षण का योद्धा बनाती है।
 वही एकमात्र शाश्वतता है,
 जिसे हम स्वीकार कर मुक्त हो सकते है।
-0-