भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कोई क्या उठेगा / चरण जीत चरण" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चरण जीत चरण |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGh...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:53, 17 अगस्त 2025 के समय का अवतरण
अगर तू बज़्म से तन्हा उठेगा
मुसलसल आहों का दरिया उठेगा
उठे इक दूसरे के पास से हम
कुछ ऐसे कल कि कोई क्या उठेगा ?
तू मेरे साथ थोड़ी दूर चल तो
यहाँ हर सिम्त इक जलवा उठेगा
कोई गिरवी रखेगा ज़िन्दगी को
किसी का ब्याज पर पैसा उठेगा
मैं तेरी अंजुमन से उठ तो जाऊँ
मगर उठते ही इक क़िस्सा उठेगा
सभी को खल रही है शम्अ लेकिन
बुझाने को जो बोलेगा उठेगा
जला सिगरेट दो कश मारने दे
कोई उल्फ़त का अफसाना उठेगा