भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"यारो कुछ तो वक़्त लगेगा / चन्द्र त्रिखा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्र त्रिखा |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:46, 18 अगस्त 2025 के समय का अवतरण
यारो कुछ तो वक़्त लगेगा
धीरे-धीरे घाव भरेगा
अभी रूह में सन्नाटा है
अभी परिंदा पर तोलेगा
सहमा-सहमा-सा मौसम है
धीरे-धीरे फूल खिलेगा
भंगड़ा-गिद्धा भूल गए थे
हौले-हौले पांव खुलेगा
लोग वही हैं वही हवा है
धीरे-धीरे डर उतरेगा
बरसों-बरसों शव ढोए हैं
अब दिल सदमों से उबरेगा