भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वो मैं ही थी / निर्देश निधि" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निर्देश निधि |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
(इसी सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 8: पंक्ति 8:
 
<poem>
 
<poem>
 
जो प्रेम के निर्जीव तन पर
 
जो प्रेम के निर्जीव तन पर
निर्ममता से पाँव रख, लांघ गई थी उस
+
निर्ममता से पाँव रख, लाँघ गई थी उस
 
उलझी–उलझी, सदियों लंबी साँझ को
 
उलझी–उलझी, सदियों लंबी साँझ को
 
वो मैं ही थी
 
वो मैं ही थी
पंक्ति 24: पंक्ति 24:
 
तुम चाहते थे अतीत की गहरी खदानों को
 
तुम चाहते थे अतीत की गहरी खदानों को
 
बहानों की मुट्ठी भर रेत से पाटना
 
बहानों की मुट्ठी भर रेत से पाटना
यह देखकर जो मुस्काई थी तिर्यक मुस्कान
+
यह देखकर जो मुस्काई थी तिर्यक् मुस्कान
 
कोई और नहीं
 
कोई और नहीं
 
मैं ही थी
 
मैं ही थी
तुम्हारे अपराध बोध की झुलसती धूप में
+
तुम्हारे अपराधबोध की झुलसती धूप में
 
जिसने सौंपा नहीं था अपने आँचल का कोई एक कोना भी
 
जिसने सौंपा नहीं था अपने आँचल का कोई एक कोना भी
 
और खड़ी रही थी तटस्थ
 
और खड़ी रही थी तटस्थ
पंक्ति 35: पंक्ति 35:
 
वो भी तो मैं ही थी
 
वो भी तो मैं ही थी
 
ओझल होते ही तुम्हारे
 
ओझल होते ही तुम्हारे
अपनी सब तटस्थताओं को भुरभुरा कर रेत बनते देख
+
अपनी सब तटस्थताओं को भुरभुराकर रेत बनते देख
 
जो विकल हो डूबी थी खारे पानियों में
 
जो विकल हो डूबी थी खारे पानियों में
 
तुम मानो न मानो
 
तुम मानो न मानो

14:01, 26 अक्टूबर 2025 के समय का अवतरण

जो प्रेम के निर्जीव तन पर
निर्ममता से पाँव रख, लाँघ गई थी उस
उलझी–उलझी, सदियों लंबी साँझ को
वो मैं ही थी
तुमने मेरे शांत स्थिर हुए चित्त में
सरकाईं थी अतीत की तमाम शिलाएँ
रखा था मन की सब झंकारों को मौन जिसने
वो मैं ही थी
तुम लाए थे तोड़–मरोड़ कर प्रेम तंत्र की सब शिराएँ
नहीं गूँथा था मैंने किसी एक का, कोई एक सिरा भी दूसरी से
बैठी रही थी निश्चेष्ट, निर्भाव-सी
वो मैं ही थी
सही थीं जिसने वियोग वाद्य की, उदास धुने बरसों बरस
वो भी कोई और नहीं
मैं ही थी
तुम चाहते थे अतीत की गहरी खदानों को
बहानों की मुट्ठी भर रेत से पाटना
यह देखकर जो मुस्काई थी तिर्यक् मुस्कान
कोई और नहीं
मैं ही थी
तुम्हारे अपराधबोध की झुलसती धूप में
जिसने सौंपा नहीं था अपने आँचल का कोई एक कोना भी
और खड़ी रही थी तटस्थ
वो मैं ही थी
अगर होती हैं तटस्थताएँ अपराध तो
अपनी सब तटस्थताओं का अपराध स्वीकारा जिसने
वो भी तो मैं ही थी
ओझल होते ही तुम्हारे
अपनी सब तटस्थताओं को भुरभुराकर रेत बनते देख
जो विकल हो डूबी थी खारे पानियों में
तुम मानो न मानो
वो भी कोई और नहीं
मैं ही तो थी