भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तेजस / निर्देश निधि" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निर्देश निधि |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 15: पंक्ति 15:
 
दर्जी के कोरे कपड़े की तरह
 
दर्जी के कोरे कपड़े की तरह
 
कहीं से काटे, कहीं से सिले जाने के बाद
 
कहीं से काटे, कहीं से सिले जाने के बाद
क्या घ्रणित आतंक को भी
+
क्या घृणित आतंक को भी
 
किसी "वाद" की संज्ञा से नवाजें?
 
किसी "वाद" की संज्ञा से नवाजें?
 
जिसने हजारों तेजसों की पूर्णता को
 
जिसने हजारों तेजसों की पूर्णता को

14:18, 26 अक्टूबर 2025 के समय का अवतरण

टिक-टिक,
टिक-टिक
और एक असह्य भड़ाम।
चेतना जब लौटी
तब तक आधा,
ठीक आधा ही बचा था तेजस,
दर्जी के कोरे कपड़े की तरह
कहीं से काटे, कहीं से सिले जाने के बाद
क्या घृणित आतंक को भी
किसी "वाद" की संज्ञा से नवाजें?
जिसने हजारों तेजसों की पूर्णता को
कर दिया है अधूरी
पिछले कर्म?
कौन से कर्म कर दिये होंगे भला
उस कोरे किशोर ने, इस फल की पात्रता के?
बीसियों बरस से सिल रहा है
पल-पल उधड़ता शरीर
मन को-सी लेने का साहस
रेत पर खिंची लकीर
मनसा, वाचा, कर्मणा उसकी सभी शक्तियों को
निगल गया है अजगर आतंक का
भूत का तेजस बन गया बेबस
बरसों पहले फेंक आए थे पिता
घर की सब घड़ियाँ समंदर में
फिर भी,
आज तक थमता नहीं है
भयानक शोर उस हल्की-सी टिक-टिक का।
जीने की लाख कोशिशें,
पर दशकों बाद भी एक मौत
इतनी ही सच है उसमें
जितनी कि सारंध्री में द्रौपदी
और वृहन्नला में अर्जुन।