भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आने वाले शब्द / हरभजन हलवारवी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरभजन हलवारवी |संग्रह= }} <Poem> जलते हुए सूरज से एक च...)
 
 
पंक्ति 29: पंक्ति 29:
 
उसकी महिमा
 
उसकी महिमा
 
मेरे अपने जन्म लेने वाले शब्द कहेंगे ।
 
मेरे अपने जन्म लेने वाले शब्द कहेंगे ।
 +
 
'''मूल पंजाबी भाषा से अनुवाद :
 
'''मूल पंजाबी भाषा से अनुवाद :

19:14, 30 नवम्बर 2008 के समय का अवतरण

जलते हुए सूरज से एक चिंगारी ले कर
मैंने भी अपने आंगन में आग जला ली है
इस आग में मुझे लगा देना है
तमाम पाए गए शब्दों और अर्थों का ईंधन
और इस चिंगारी को लपेट बना देना है

इस आग से कुछ आँच मिलेगी
आलोक का विश्वास जगेगा
हो जाएगी परख साथ ही
मेरे कुछ शब्दों और अर्थों की
और उनके संग किए
चेतन-अचेतन कर्मों की
झूठे शब्द-अर्थ जल जाएंगे
साँच की लौ और चमकेगी

शब्द पैदा होते, बातें करते और मर जाते हैं
अर्थों से अर्थों तक
एक प्रवाह चलता है

आज की अग्नि-परीक्षा में से
जो भी अर्थ जीवित निकलेगा
उसकी महिमा
मेरे अपने जन्म लेने वाले शब्द कहेंगे ।

मूल पंजाबी भाषा से अनुवाद :