भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मैं किसान का बेटा / प्रभात" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभात |संग्रह= <Poem> मैं किसान का बेटा मेरा सारा ब...)
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
+
{{KKRachna}}
 
|रचनाकार=प्रभात
 
|रचनाकार=प्रभात
 
|संग्रह=
 
|संग्रह=

21:22, 9 दिसम्बर 2008 का अवतरण

|रचनाकार=प्रभात |संग्रह=


मैं किसान का बेटा
मेरा सारा बदन
धनिए के टाट पर सोने से अकड़ा-ऎंठा

इस वन के बबूलों में सोई
चिडियाओं की चहचहाटों ने
मेरी आँखों पर पड़ी पलकों को हिलाया
मुझे जगाया

जाग गया हूँ
निर्जन में झाँक रहा हूँ
हवा गा रही है
मैं भी गा रहा हूँ
मीठा लग रहा है
मैंने देखा थोड़ा-सा अंधेरा
वह किस तरह ढहा-गिरा-झरा
और अब
ये अंधेरे की आख़िरी पर्त गिर रही है

और वह दिखा पूरब
बादलों के मचान से वह सूर्य उगा
काम करने की लगन लाल उर्जा से भरा।