भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"तू मुझे इतने प्यार से मत देख / अली सरदार जाफ़री" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) |
छो |
||
पंक्ति 4: | पंक्ति 4: | ||
}} | }} | ||
तू मुझे इतने प्यार से मत देख<br> | तू मुझे इतने प्यार से मत देख<br> | ||
− | तेरी पलकों | + | तेरी पलकों के नर्म साये में<br> |
धूप भी चांदनी सी लगती है<br> | धूप भी चांदनी सी लगती है<br> | ||
और मुझे कितनी दूर जाना है<br> | और मुझे कितनी दूर जाना है<br> |
13:09, 16 दिसम्बर 2008 का अवतरण
तू मुझे इतने प्यार से मत देख
तेरी पलकों के नर्म साये में
धूप भी चांदनी सी लगती है
और मुझे कितनी दूर जाना है
रेत है गर्म, पाँव के छाले
यूँ दमकते हैं जैसे अंगारे
प्यार की ये नज़र रहे, न रहे
कौन दश्त-ए-वफ़ा में जाता है
तेरे दिल को ख़बर रहे न रहे
तू मुझे इतने प्यार से मत देख