"दफ़्न जब ख़ाक में हम सोख़्ता सामाँ होंगे / मोमिन" के अवतरणों में अंतर
विनय प्रजापति (चर्चा | योगदान) |
विनय प्रजापति (चर्चा | योगदान) छो (दफ़्न जब खाक में हम सोखता सामाँ होंगे / मोमिन का नाम बदलकर दफ़्न जब ख़ाक में हम सोख़्ता सामाँ होंगे) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:29, 10 जनवरी 2009 का अवतरण
दफ़्न जब ख़ाक में हम सोख़्ता सामाँ होंगे
फ़स्ल माही के गुल-ए-शम्अ, शबिस्ताँ होंगे
करके ज़ख़्मी मुझे नादिम हों यह मुमकिन नहीं
गर वह होंगे भी तो बे-वक़्त पशेमाँ होंगे
तू कहाँ जाएगी कुछ अपना ठिकाना कर ले
हम तो कल ख्वाब-ए-अदम में शब-ए-हिजराँ होंगे
एक हम हैं कि हुए ऐसे पशेमान कि बस
एक वो हैं कि जिन्हें चाह के अरमाँ होंगे
हम निकालेंगे सुन ए मौज-ए-हवा बल तेरा
उसकी ज़ुल्फ़ों के अगर बाल परेशाँ होंग
सब्र यारब मेरी वहशत का पड़ेगा कि नहीं
चारा-फ़रमा भी कभी क़ैदी-ए-ज़िन्दाँ होंगे
दाग़े-दिल निकलेंगे तुरबत से मेरी जूँ-लाला
यह वह अख़गर नहीं जो ख़ाक में पिनहाँ होंगे
चाक परदा से यह ग़मज़े हैं तो ऐ परदानशीं
एक मैं क्या कि सभी चाक-गरेबाँ होंगे
फिर बहार आई वही दश्त नवर्दी होगी
फिर वही पाँव वही ख़ार-ए-मुग़ीलाँ होंगे
मिन्नत-ए-हज़रत-ए-ईसा न उठाएँगे कभी
ज़िन्दगी के लिए शर्मिन्दा-ए-एहसाँ होंगे?
संग और हाथ वही, वह ही सर-ओ-दाग़ए-जुनूँ
वह ही हम होंगे, वही दश्त-ओ-बयाबाँ होंगे
उम्र तो सारी कटी इश्क़-ए-बुताँ में 'मोमिन'
आख़री उम्र में क्या खाक मुसलमाँ होंगे