भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हय गाथा / श्रीनिवास श्रीकांत" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीनिवास श्रीकांत |संग्रह=घर एक यात्रा है / श्...)
 
छो ("हय गाथा / श्रीनिवास श्रीकांत" सुरक्षित कर दिया [edit=sysop:move=sysop])
 
(कोई अंतर नहीं)

03:01, 12 जनवरी 2009 के समय का अवतरण

सहस्राब्दियों तक वे ढोते रहे
मनुष्यों की बेगार
लड़ते रहे साम्राज्यों के लिये महायुद्घ
रथ में जुते
भिड़े घुड़सवारों के साथ

बेशक उन पुरा वीरों ने
किया था उनसे प्यार
नाम भी दिये थे उन्हें
आदमियों की तरह
सुन्दर
और अर्थमय

बेशक पार की थीं उन्होंने
इतिहासकारों
लम्बे यात्रियों
और यायावर कबीलों के साथ
पर्वतीय दूरियाँ

मगर सम्मोहन टूटने के बाद
आ गये वे एकाएक सड़कों पर
कस्बों में तांगों से जुते
सहते रहे एक नये इतिहास में
पीठ छीलती कोड़ों की मार
और सब हो गये बन्धक
सदा-सदा के लिये
अस्तबल की दीवारों से

अपनी थूथनियाँ रगड़ते
नाँद में
चना-चारा जुगालते
उनका भर आता है मन
अब प्राय:
वे रहते हैं उदास

कभी-कभी वे सोचते हैं
अपने बारे में
और उन्हें आता है गुस्सा भी

वे हिनहिनाते हैं
पटकते हैं अपने नाल जड़े जख़्मी पाँव

तब उन्हें यह लगता है
कि वे कर देंगे
इन्सानों की
पूरी दुनिया को ही ध्वस्त

कितना कुछ हुआ
इन बेजुबान जीवों के साथ
वे फिर भी हैं स्वामीभक्त
कितने सीधे और सुशील!