भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"माँस पिण्ड / तुलसी रमण" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तुलसी रमण |संग्रह=ढलान पर आदमी / तुलसी रमण }} <poem> ढल...)
 
(कोई अंतर नहीं)

02:35, 15 जनवरी 2009 के समय का अवतरण

ढलते सूरज के साथ
जीवन की उस मादक माँसल
            दोपहरी की
यादों में खोयी
जिसे आधा दर्जन शिशुओं में बाँटकर
बची-बचाई गंगी
देहरी पर खड़ी
झरे-झराये अपने साथी का
करती है इन्तजार

वह बखूबी जानती है
दिनभर का थका-मांदा गोरखू
मक्की की चार रोटियां चबाकर
दूसरी बगल में लेटे
सबसे छोटे जीतू से
झगड़ेगा रात-भर
चीर-चीर लोई के नीचे
उसकी छाती के सूखे पड़े
मांस पिण्डों से खेलते हुए
गोरखू और जीतू की दो पीढ़ियाँ
मादक माँसलता
दूध की तलाश में
नोंचती जाती हैं
पत्नी
माँ के मांस पिण्डों को
भूल जाती है
सारी विसंगतियाँ
अभावजन्य विपदा
विघटन-प्रसूत क्लेश
और दो भूखी पीढ़ियों में गंगी
बँटती जाती है निरंतर
माँस पिण्डों के साथ