भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वे दोनों / चन्द्रकान्त देवताले" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्रकान्त देवताले }} <poem> वह जो लगातार कहता आ रह...)
 
 
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=चन्द्रकान्त देवताले
 
|रचनाकार=चन्द्रकान्त देवताले
 +
|संग्रह=लकड़बग्घा हँस रहा है / चन्द्रकान्त देवताले
 
}}
 
}}
 
<poem>
 
<poem>

10:18, 18 जनवरी 2009 के समय का अवतरण


वह जो लगातार कहता आ रहा था
और अभी-अभी भी कहने जा ही रहा था कुछ
अकस्मात् गूँगा हो गया है,

और वह जो बरसों से चुप
काले लिबास में कुर्सी पर बैठा था
बोलने लगा है,

जो बोलने लगा है
वह नशे में है
और भुनी हुई काजू के टुकडों से
फ़िलहाल उसका मुँह भरा है
वह काग़ज़ पर लिख कर
बता रहा है-
मैं इत्मीनान से बोलूँगा बाद में
न बोलने के सुख
और काजू के स्वाद के बारे में...

और वह जो अकस्मात्
गूँगा हो गया है
उसके चेहरे पर बहुत-सी
फूटी कौडियाँ उग आई हैं
और उसकी जिह्वा लटक कर हवा में
कुछ ढूँढ रही है
उसने लिख कर बताया-
मैं इस शख्स को ख़त्म कर दूँगा
इसके मुँह से पहला शब्द निकलते ही
सिर्फ़ तब तक के लिए मैं
गूँगा हूँ फिर बोलने लग जाऊँगा
हमेशा की तरह...