भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गिला लिखूँ मैं अगर तेरी बेवफ़ाई का / सौदा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सौदा }} category: ग़ज़ल <poem> गिला लिखूँ मैं अगर तेरी बे...)
 
 
पंक्ति 8: पंक्ति 8:
  
 
गिला लिखूँ मैं अगर तेरी बेवफ़ाई का
 
गिला लिखूँ मैं अगर तेरी बेवफ़ाई का
लहू में ग्ज़र्क़ सफ़ीना हो आशनाई का
+
लहू में ग़र्क़ सफ़ीना हो आशनाई का
  
 
ज़बाँ है शुक्र में क़ासिर शिकस्ता-बाली के
 
ज़बाँ है शुक्र में क़ासिर शिकस्ता-बाली के

16:25, 19 जनवरी 2009 के समय का अवतरण


गिला लिखूँ मैं अगर तेरी बेवफ़ाई का
लहू में ग़र्क़ सफ़ीना हो आशनाई का

ज़बाँ है शुक्र में क़ासिर शिकस्ता-बाली के
कि जिनने दिल से मिटाया ख़लिश रिहाई का

मिरे सजूद की दैरो-हरम से गुज़री क़द्र
रखूँ हूँ दावा तिरे दर पे जुब्बासाई का

दिमाग़ झड़ गया आख़िर तिरा न, ऐ नमरूद
चला न पिशा से कुछ बस तिरी ख़ुदाई का

कभू पहुँच न सके दिल से ता-ज़बाँ यक हर्फ़
अगर बयाँ करूँ तालअ की नारसाई का

दिखाऊँगा तुझे ज़ाहिद, उस आफ़ते-दीं को
ख़लल दिमाग़ में तेरे है पारसाई का

तलब है आप ये कर नाने-राहत, ऐ सौदा
फिरे है आप ये कासा लिए गदाई का

शब्दार्थ:
जुब्बासाई: धार्मिकता, पिशा: मच्छर, नारसाई: ना-पहुँच, आफ़ते-दीं: धर्म के लिए आफ़त( यहाँ सुन्दरी के लिए प्रयुक्त), पारसाई: धार्मिकता, नाने-राहत: चैन की रोटी, कासा: भिक्षा-पात्र, गदाई: भिक्षा माँगना