भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"शिरीष सुमनो-सा / ओमप्रकाश सारस्वत" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओमप्रकाश सारस्वत |संग्रह=दिन गुलाब होने दो / ओमप...)
 
(कोई अंतर नहीं)

02:30, 23 जनवरी 2009 के समय का अवतरण

सुख, शिरीषसुमनों-सा,
अल्पजीवी यौवन है,
दुख, देवतरुओं के
जंगल-सा नवल नया
सम्बंधी, खैरों-से बंजर के मेले हैं,
सेमल के सुमनों-से, व्यर्थ पर रुपहले हैं,
शहतूती मीठापन
सबका-सब रीत गया
चीड़वन में वायु, यों सांय-सांय करती है,
आदिमनु की इच्छा ज्यों, अतिम दम भरती है,
कीकर का केवल हठ,
मधुऋतु से जीत गया
आम्रफल के रस-जैसा उत्साह झरता है,
पीपल के पत्तों-सा, उड़-उड़ मन मरता है,
हमको तो सारी उम्र
मौसम विपरीत गया
चोरों की बस्ती में, केसर के फूलों की,
नर्सरी जो रोपी तो, उग भाई भूलों-सी,
चन्दन सरसाने का
मंगल युग बीत गया