भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सुधि करो प्राण थी अंकगता किसलय काया अधखुले नयन। / प्रेम नारायण 'पंकिल'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेम नारायण 'पंकिल' |संग्रह= }} Category:कविता <poem> सुध...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:24, 24 जनवरी 2009 का अवतरण
सुधि करो प्राण थी अंकगता किसलय काया अधखुले नयन।
श्लथ श्वांस सुरभि संघात जन्य थे काँप-काँप जाते पृथु स्तन।
छू मद-घूर्णित मेरे कपोल सिहरती रही कुंदन बाली।
तुम मृदु करतल से सहलाते थे मेरी अलकें घुंघुराली।
"जग में सर्वोत्तम कौन प्रिया?" पूछा था तुमने वनमाली ।
तब बाहुलता में बाँध तुम्हें मैं विहंस उठी कह "पंचाली"।
फिर भाव विलीन हुई तुममें बावरिया बरसाने वाली।
क्या प्राण निकलने पर आओगे जीवन वन के वनमाली ॥ १६ ॥